सर्वप्रथम मैं ABRKS परिवार को अपने अंतर्मन से धन्यवाद करता हूँ।
मुझे अध्यक्ष के रूप में, स्थापित करने हेतु मैं सभी का अभिनन्दन करता हूँ। एक अध्यक्ष की क्या भूमिका होनी चाहिए, उसे मैं यथा शक्ति और अपनी सूझ-बूझ को लेकर आपलोगों के दिलों में एक स्थान प्राप्त कर सकूँ। परिकल्पना की इस दौड़ में मुझे एवं मेरे संग साथ करने वाले सभी सदस्य गणों को आपलोगों के सहयोग की जरूरत हमेशा पड़ती रहेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि, आपलोगों का साथ सही दिशा की ओर जाने के मार्ग में सदा मिलता रहेगा। इस समाज के संगठन हेतु मेरा भी एक छोटा-सा योगदान रहा है। इस समाज का शुभचिंतक होने के साथ-साथ जो एक उत्तरदायित्व है, उसे निभाने की पूरी कोशिश करूँगा। हमारे मन के अंदर एक भूचाल हमेशा चलता रहा, कि किस तरह इस समाज का अपना एक भवन हो। अपने कार्यकाल की अवधि समाप्त होते-होते, इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने का, या कोई स्वरूप दे सकूँ, तो अनुग्रहित समझूँगा। गुरूजनों को मेरा प्रणाम एवं सभी अनुजों को मेरा आशीर्वाद।
शुभचिंतक
अजित कुमार दास
अध्यक्ष, ABRKS
Email– president@abrks.com